नमस्कार दोस्तों,
सोशल मीडिया पर दिन- प्रतिदिन लाखों वीडियो अपलोड होती है जिनमें से कुछ वीडियो बहुत ही वायरल हो जाती हैं ।हाल ही कुछ दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे टिकटोक Tiktok,Facebook, Instagram ,Yotube पर कॉफिन डांस (Coffine Dance) के वीडियो की एक बाढ़ सी चल रही है।
कोरोना वायरस के चलते और लॉक डाउन के बीच मे लोगो ने अपने तनाव को दूर करने के लिये meme बनाने स्टार्ट कर दिए है,जिसमे कॉफिन डांस बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ है, जिसमे 6 लोग एक कॉफिन को उठाये हुए डांस करते नजर आ रहे है।जिसमें 6 लोग एक कॉफिन को उठाये हुए थे जिसमें किसी की डेड बॉडी भी मौजूद थी और ये 6 लोग डांस कर रहे थे लेकिन इसके पीछे की स्टोरी आपको हैरान कर देगी।
यह स्टोरी घाना की है। घाना(Ghana ) वेस्ट अफ्रीका की कंट्री है । 2015 में एक औरत (Youtube account- Tavellin Sister) अमेरिका से घाना ट्रेवल कर रही थी इसकी मदर इन लॉ की डेथ हो गयी थी जो कि घाना में रहती थी ।
दोस्तों दुनिया में जब भी किसी का प्यारा इंसान जब इस दुनिया से चला जाता है तो लोग बहुत ही गम मनाते है। लेकिन यहां पर तो मंजर ही अलग था इस औरत की मदर इन लॉ को एक कॉफिन में रखा हुआ था इसके बाद सूट पहनकर के 6 लोग वहां पर आते हैं जिनके साथ पूरा बैंड चल रहा था और वह म्यूजिक प्ले कर रहा था इन लोगों ने कॉफिन को उठाया और डांस करना शुरू कर दिया।
Dancing Pallbearers
यह दृश्य बहुत ही हैरान कर देने वाला था लेकिन यह लोग ऐसा क्यों कर रहे थे? घाना कंट्री की कई जगहों पर यह ट्रेडिशन(परम्परा) है कि जब भी कोई मर जाता है तो वो उसकी डेड बॉडी के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं क्योंकि उनका ये मानना है कि इनका प्यारा इंसान अब दूसरी दुनिया में जा रहा है तो यह चाहते हैं कि उन्हें खुश होकर दूसरी दुनिया में भेजा जाए ।
Funny Comedy Video Dekhne Ke Liye Click Kre
लेकिन घाना मैं अब यह बिजनेस बन चुका है और ये 6 लोग जिन्हें आप देख रहे हो यह लोग सिर्फ यही काम करते हैं इनको घाना में पालबेअर्स (Palbearers) कहा जाता है और इनका हेड(Head) बेंजामिन एडू (Benjamin Aidoo) है ।
इस आदमी ने 2010 में अपनी ये सर्विस स्टार्ट की थी यह मुख्य रूप से 4 या 6 लोग होते हैं और घाना में लोग इन्हें इनके प्यारे लोगों की मौत के टाइम पर बुलाते हैं ताकि उसके कॉफिन को उठाते वक्त यह लोग डांस कर सके ।
इस समय बेंजामिन के साथ 100 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं और घाना में बेंजामिन की एक डांस एकेडमी भी है जहां पर यह लोगों को कॉफिन के साथ डांस करना भी सिखाता है लेकिन यह डांस सस्ता नहीं होता सिर्फ एक बार डांस करने पर यह लोग 400 डॉलर्स चार्ज करते हैं यानी कि लगभग 30000 रुपये ।
जब इस औरत ने यह अजीब मंजर देखा तब उसने इन लोगों की वीडियो बनाएं और अपने यूट्यूब अकॉउंट पर अपलोड कर दी जिसके बाद ये वीडियो वायरल होगयी। और ये लोग बहुत ही फेमस हो गए ,जिसके बाद 2017 में BBC ने इनके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी ।
अभी कुछ समय पहले भी इनकी डांस वीडियो सोशल मीडिया खास कर टिकटोक (Tiktok) पर बहुत वायरल हो गयी थी जिसके बाद इनके ऊपर बहुत सारे मिम्स(Memes) बनना शुरू होगये और ये 6 लोग न सिर्फ घाना में बल्कि पूरी दुनिया मे फेमस हो गये है।
तो देखा आपने दोस्तों लोग किस तरह बिज़नेस कर सकते है और फेमस भी हो जाते है ।
धन्यवाद !
सोशल मीडिया पर दिन- प्रतिदिन लाखों वीडियो अपलोड होती है जिनमें से कुछ वीडियो बहुत ही वायरल हो जाती हैं ।हाल ही कुछ दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे टिकटोक Tiktok,Facebook, Instagram ,Yotube पर कॉफिन डांस (Coffine Dance) के वीडियो की एक बाढ़ सी चल रही है।
कोरोना वायरस के चलते और लॉक डाउन के बीच मे लोगो ने अपने तनाव को दूर करने के लिये meme बनाने स्टार्ट कर दिए है,जिसमे कॉफिन डांस बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ है, जिसमे 6 लोग एक कॉफिन को उठाये हुए डांस करते नजर आ रहे है।जिसमें 6 लोग एक कॉफिन को उठाये हुए थे जिसमें किसी की डेड बॉडी भी मौजूद थी और ये 6 लोग डांस कर रहे थे लेकिन इसके पीछे की स्टोरी आपको हैरान कर देगी।
यह स्टोरी घाना की है। घाना(Ghana ) वेस्ट अफ्रीका की कंट्री है । 2015 में एक औरत (Youtube account- Tavellin Sister) अमेरिका से घाना ट्रेवल कर रही थी इसकी मदर इन लॉ की डेथ हो गयी थी जो कि घाना में रहती थी ।
दोस्तों दुनिया में जब भी किसी का प्यारा इंसान जब इस दुनिया से चला जाता है तो लोग बहुत ही गम मनाते है। लेकिन यहां पर तो मंजर ही अलग था इस औरत की मदर इन लॉ को एक कॉफिन में रखा हुआ था इसके बाद सूट पहनकर के 6 लोग वहां पर आते हैं जिनके साथ पूरा बैंड चल रहा था और वह म्यूजिक प्ले कर रहा था इन लोगों ने कॉफिन को उठाया और डांस करना शुरू कर दिया।
Dancing Pallbearers
यह दृश्य बहुत ही हैरान कर देने वाला था लेकिन यह लोग ऐसा क्यों कर रहे थे? घाना कंट्री की कई जगहों पर यह ट्रेडिशन(परम्परा) है कि जब भी कोई मर जाता है तो वो उसकी डेड बॉडी के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं क्योंकि उनका ये मानना है कि इनका प्यारा इंसान अब दूसरी दुनिया में जा रहा है तो यह चाहते हैं कि उन्हें खुश होकर दूसरी दुनिया में भेजा जाए ।
Funny Comedy Video Dekhne Ke Liye Click Kre
लेकिन घाना मैं अब यह बिजनेस बन चुका है और ये 6 लोग जिन्हें आप देख रहे हो यह लोग सिर्फ यही काम करते हैं इनको घाना में पालबेअर्स (Palbearers) कहा जाता है और इनका हेड(Head) बेंजामिन एडू (Benjamin Aidoo) है ।
इस आदमी ने 2010 में अपनी ये सर्विस स्टार्ट की थी यह मुख्य रूप से 4 या 6 लोग होते हैं और घाना में लोग इन्हें इनके प्यारे लोगों की मौत के टाइम पर बुलाते हैं ताकि उसके कॉफिन को उठाते वक्त यह लोग डांस कर सके ।
इस समय बेंजामिन के साथ 100 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं और घाना में बेंजामिन की एक डांस एकेडमी भी है जहां पर यह लोगों को कॉफिन के साथ डांस करना भी सिखाता है लेकिन यह डांस सस्ता नहीं होता सिर्फ एक बार डांस करने पर यह लोग 400 डॉलर्स चार्ज करते हैं यानी कि लगभग 30000 रुपये ।
जब इस औरत ने यह अजीब मंजर देखा तब उसने इन लोगों की वीडियो बनाएं और अपने यूट्यूब अकॉउंट पर अपलोड कर दी जिसके बाद ये वीडियो वायरल होगयी। और ये लोग बहुत ही फेमस हो गए ,जिसके बाद 2017 में BBC ने इनके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी ।
अभी कुछ समय पहले भी इनकी डांस वीडियो सोशल मीडिया खास कर टिकटोक (Tiktok) पर बहुत वायरल हो गयी थी जिसके बाद इनके ऊपर बहुत सारे मिम्स(Memes) बनना शुरू होगये और ये 6 लोग न सिर्फ घाना में बल्कि पूरी दुनिया मे फेमस हो गये है।
तो देखा आपने दोस्तों लोग किस तरह बिज़नेस कर सकते है और फेमस भी हो जाते है ।
धन्यवाद !
No comments