Home Top Ad

Raksha Bandhan Quotes 2020 - रक्षा बंधन की शायरी

Share:
Raksha bandhan 2020 बहुत जल्द ही आने वाला है।हमारे देश भारत में रक्षाबंधन का बहुत ही विशेष महत्व है। ये त्यौहार भाई-बहन के प्रेम को दिखाता है।रक्षाबंधन प्रति वर्ष श्रावण माह में अगस्त में मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन 3 अगस्त को आने वाला है।

Raksha Bandhan
       Raksha Bandhan shayri


इस त्यौहार में बहन अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र अर्थात राखी बांधती है, जिसके बदले भाई अपनी बहन का रक्षा का वचन उसे देता है। साथ ही उपहार भी।

दोस्तों देश में कोरोना वायरस ( Corona Virus ) का कहर चल रहा है किन्तु फिर भी ये वायरस हमारे उमंग उल्लाश को कम नहीं कर सकता।


दोस्तों आज में आपके लिए रक्षाबंधन की कुछ शायरी,स्टेटस या कोट्स लाया हूँ जिसे आप एक दूसरे को विश करके इस राखी के त्यौहार को और अच्छे से मना सकते हो।

Top 20 Best Raksha bandhan Quote's (Shayri)



(भाई बहन का प्यार)


(1)

चंदन का टीका रेशम का धागा ,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उमीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार!


(2)

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फ़िके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !


(3)

भाई बहन के प्यार का बंधन ,
हैं इस दुनिया मे वरदान ,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहे ढूंढ लो सारा जहांन !


(4)

सारे जमाने मे सबसे जुडॉ
भाई बहन का प्यार होता हैं,
गंगा की तरह पावन निर्मल
रेशम के धागों में विश्वास होता हैं!



(सावन और राखी)


(5)

सावन के महीने में राखी का त्योहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरो खुशिया लाता हैं ,
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं!


(6)

सावन की रिमझिम फुहार हैं,
रक्षाबंधन का त्योहार हैं,
भाई बहन की मीठी सी तकरार हैं,
ऐसा यह प्यार और खुशियो का त्यौहार हैं!



एक बड़े सांप के चट्टान में बदलने की कहानी  पढ़ने  के लिए  - Click here



(हैप्पी रक्षाबंधन )


(7)

बहना ने भाई कि कलाई से प्यार बांधा हैं
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मागा हैं!


(8)

तोड़े से भी न टूटे ,
ये ऐसा मन बंधन हैं, इस बंधन को
सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!


(9)

कुमकुम हैं तो चंदन हैं,
राखी तो, रिश्तो का बंधन हैं,
राखी के इस त्योहार में
आपका हार्दिक अभिनंदन हैं



(बहन के लिए भाई की शायरी)


(10)

ये लम्हा कुछ खास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना, तेरे लिए मेरे पास
कुछ खास हैं, तेरे सुकून
की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं..


(11)

किसी के जख्म पर चाहत से पटटी कौन बाँधेगा
अगर बहने नही होगी तो राखी कौन बाधेगा !


(12)

ये रब मेरी दुआओं में
इतना असर रहे ,
फूलो से भरा सदा
मेरी बहन का घर रहे !


(13)

है ईश्वर , मैं तुझसे बहुत प्यार करता हु ,
तुज पर मैं अपना सब कुछ न्योछावर करता हु
पर मैं अपनी बहन पर तुझसे भी ज्यादा विश्ववास करता हु !


(14)


अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं बहन ,
ले लेती उसके सब दुखओर कर लेती सब सहन !



(भाई के लिए बहन की शायरी)


(15)

खुदा करे तुझे खुशियॉ हजार मिले ,
जीवन तुझे खुशहाल मिले ,
रहे हर जन्म साथ अपना
ओर तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले !


(16)

जमकर वो लड़ता हैं मुझसे
खूब वो मुझे सताता हैं
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ आता हैं!


(राखी)


(17)

भाई से बहन की रिश्ता का वादा हैं राखी
लोहे से भी मजबूत एक धागा हैं राखी


(18)

राखी कर देती हैं
सारे गिल्वे शिकवे दूर ,
इतनी ताकतवर होती हैं ,
कच्चे धागों की पावन डोर !


(19)

सावन की खुशबू ओर केसर का श्रृंगार,
राखी , तिलक , मिठाई ओर खुशियो की बौछार,
बहनो का साथ ओर बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार !!


(20)

आ गया राखी का यह त्यौहार ,
चारो ओर छा गया खुशियों का बहार ,
हर भाई बहन को मुबारक हो ,
ये रक्षाबंधन का त्योहार !


दोस्तों ये कुछ शायरी थी Raksha bandhan 2020 जो आप लोग अपने भाई बहनो को विश करने के लिए उपयोग कर सकते हो!

धन्यवाद !

No comments

Featured Post

Sergei Ponomarenko A real Time Traveller from Ukrain- समययात्रा स्टोरी हिंदी में

  समय यात्रा ( Time Travel ) एक ऐसा टॉपिक जिस पर हर कोई विस्वास नहीं कर पाता। इंसान  हमेशा ये एक चाह रखता है,की वो समय के पार जा सके,अपने भ...